हिसार

हिसार में 3 बैंक के अधिकारी, सरपंच सहित 31 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब के अलावा प्राइवेट लैब से मंगलवार को आई रिपोर्ट में पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक शाखा के दो सहायक प्रबंधक और ग्रीन स्क्वेयर मार्केट स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा प्रबंधक सहित 31 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कैंप चौक स्थित बजाज फाइनेंस का 35 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित मिला है, जो मिल गेट एरिया का निवासी है। इंदिरा नगर निवासी 25 वर्षीय युवती संक्रमित मिली है। जिला अस्पताल के नजदीक सब्जी बेचने वाला उत्तर प्रदेश से लौटा 15 वर्षीय किशोर संक्रमित मिला है, जो ऋषि नगर एरिया में रहता है। ग्रीन स्क्वेयर मार्केट स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा का 30 वर्षीय शाखा प्रबंधक संक्रमित मिला है, जो मेला ग्राउंड एरिया में रहता हैं।

शिव पार्क एरिया निवासी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से उसकी 14, 19 वर्षीय दो बेटियां, 6 वर्षीय एक बेटा व 65 वर्षीय एक महिला संक्रमित मिली है। सुंदर नगर एरिया का 29 वर्षीय व्यवसायी संपर्क से संक्रमित मिला है। पटेल नगर निवासी 41 वर्षीय दुकानदार, हरिकोट गांव के 42 वर्षीय सरपंच और तेजा मार्केट के 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उकलाना के रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाली 65 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय रिटायर्ड उसका पति संक्रमित मिले हैं।

जींद के नरवाना स्थित पीएनबी शाखा का नरवाना से लौटा सहायक प्रबंधक संक्रमित मिला है, जो प्रभुवाला गांव निवासी है। जींद के नरवाना स्थित ओबीसी शाखा का सहायक प्रबंधक संक्रमित मिला है, जो उकलाना की एफसी कॉलोनी का निवासी है। हसनगढ़ पीएचसी में तैनात 36 वर्षीय लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिला है, जो बोबुआ गांव का रहने वाला है।

ऋषि नगर निवासी 60 वर्षीय बिजनेसमैन, नियाना गांव निवासी 20 वर्षीय मजदूर और आंबेडकर कॉलोनी का 33 वर्षीय रिक्शा चालक संक्रमित मिला है। मय्यड़ गांव स्थित एचपी कॉटन मिल का 39 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित मिला है। एचएयू के फार्म कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय लोन ऑफिसर संक्रमित मिला है। हांसी के उमरा गेट के गंगा बाघ का 60 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है।

Related posts

सरकार की गलत नीतियों से देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ी, लाखों लोग बेरोजगार हुए : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

दलाल अस्पताल में विश्वस्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

29 मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम