हिसार

ओमानंद महाराज की दूसरी पुण्यतिथि पर ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में यज्ञ का आयोजन

वातावरण में फैले विषाणुओं को समाप्त करता है हवन : राजेश्वरानंद महाराज

हिसार,
कैमरी रोड स्थित श्री ओमानंद ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 श्री ओमानंद महाराज की दूसरी पुण्यतिथि पर आश्रम के गद्दीनशीन महंत राजश्ेवरानंद महाराज ने आश्रम में सर्वमंगल कामना हेतु व विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ करवाया। देश में कोरोना महामारी के चलते व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया। महंत राजेश्वरानंद महाराज ने बताया कि गुरु की पुण्यतिथि पर आश्रम में भजन सत्संग के अलावा विशाल भंडारे का आयोजन रहता है मगर लाकडाऊन के चलते इस बार इसका आयोजन नहीं किया गया।
राजेश्वरानंद महाराज ने हवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिकाल से ही हमारे ऋषि-मुनि हवन करते आए हैं। हवन हमारे देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के साथ-साथ हमारे वातावरण में फैले विषाणुओं को समाप्त करने तथा हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी अहम भूमिका अदा करता है। कोरोना महामारी के दौरान यदि नियमित रूप से घर में पूरी विधि विधान के साथ हवन किया जाए तो इससे कोरोना के संक्रमण में रोकथाम संभव है। देश में फैली कोरोना की महामारी के शीघ्र समापन हो इसके लिए सभी श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। महंत राजेश्वरानंद ने आश्रम में पहुंचे साधुजनों को सोशल डिस्टेंशिंग को ध्यान में रखते हुए वस्त्र, दक्षिणा व बंद पैकिंग भोजन दान किया।
कार्यक्रम में इन्द्रानंद महाराज, दलबीरानंद महाराज, गोकुल राय, पवन बालसमंद, राकेश दिल्ली, राजबीर जांगड़ा, अजीत वर्मा, कर्मबीर, मनोज जांगड़ा, सुशीला देवी, पिंकी शर्मा, सुनीता रानी, सरोज, सुष्मिता जांगड़ा के अलावा काफी संख्या में सेवादार उपस्थित रहे।

Related posts

एचएयू में चलाया सेनेटाइजेशन अभियान, सारे परिसर को किया सेेनेटाइज

जैन भवन में विष्णु को महिला मंडल ने किया सम्मानित

हिरणों को बचाने के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन