फिरोजाबाद,
आपसी रंजिश में दुकान पर बैठे एक दुकानदार पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे वहां आग लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उन्हें आगरा रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मामला, फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कृष्णा पाड़ा इलाके का है जहां पर स्वर्णकारी का काम करने वाले 40 वर्षीय राकेश कुमार वर्मा दुकान पर बैठे थे उसी समय दो युवकों ने आकर उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे राकेश कुमार के कपड़ों में आग लग गई।
कपड़ों में आग लगते ही राकेश कुमार वर्मा पास की गली में भागे। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि आग के गोले के रूप में एक युवक भाग रहा है। यह वीडियो 4 सेकंड का है।
राकेश पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाला आरोपी फरार हो गया है। गंभीर अवस्था में राकेश को सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इलाज करने वाले डॉक्टर राहुल जैन का कहना कि 100 फीसदी स्कीन जली हुई है। बेहतर इलाज के लिए राकेश को आगरा रेफर किया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 2 युवक आए थे। उन्होंने पहले कोई चीज राकेश के ऊपर डाली, फिर आग लगा दी। वहां मौजूद अन्य लोगों ने आग बुझाई।
दिनदहाड़े हुई इस दिल दहलाने वाली घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक की माने तो आग लगाने वाला आरोपी रोबिन वर्मा घायल राकेश वर्मा का मौसेरा भाई है और इनके बीच पारिवारिक झगड़ा चल रहा है। फिलहाल आरोपी रोबिन और उसका साथी फरार है, लेकिन घायल राकेश को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है जहां पर अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।