हिसार

गांव किशनगढ़ निवासी धर्मपाल बैनिवाल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

हिसार,
मलिक चौक रेलवे फाटक के पास सोमवार की सुबह एक वृद्ध की स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव किशनगढ़ निवासी 62 वर्षीय धर्मपाल बेनीवाल के रुप में हुई है। वह पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। वर्तमान समय में वह पुरानी पुलिस लाइन एरिया में रहता था। सोमवार सुबह वह सैर करता हुआ मलिक चौक के पास आदमपुर—हिसार रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। इसी बीच बंठिडा से हिसार आ रही स्पेशल की चपेट में आने से धर्मपाल की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के जेब में मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की। मृतकों के परिजनों ने आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

Related posts

घटती जोत में फसल विविधिकरण व आधुनिक तकनीक ही आय बढ़ाने का एकमात्र सहारा : कुलपति कम्बोज

पिकअप-कार की भिड़ंत में पत्रकार कुलश्रेष्ठ व उनके भाई दीपक कक्कड़ का निधन, पांच घायल

तीज पर विशेष : ना रही मेहंदी की महक, न दिखी झूलों की झलक