हिसार

आदमपुर : अनाज मंडी से चले ट्रैक्टर से ग्वार चोरी, फैक्ट्री में जाकर पता चला चोरी के बारे में, मामला दर्ज

आदमपुर,
चलते ट्रैक्टर से माल चोरी होने का मामला सामने आया है। अनाज मंडी से ग्वार के कट्टे लेकर दड़ौली रोड स्थित फैक्ट्री के चले ट्रैक्टर से रस्ते में ग्वार के कट्टे चोरी हो गए। चौकान्ने वाली बात तो यह रही कि ट्रैक्टर चला रहे चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी। फैक्ट्री मालिक ने आदमपुर पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में फैक्ट्री मालिक सतीश कुमार मित्तल ने बताया कि उसकी फैक्ट्री दड़ौली रोड पर है। आदमपुर में पुल बनने के कारण यह रस्ता बंद पड़ा है। इसके चलते अनाज मंडी से खरीदा हुआ माल किशनगढ़ रेलवे फाटक से होकर ही फैक्ट्री तक पहुंचता है। 15 सितम्बर को शाम सात से साढ़े सात बजे के करीब अनाज मंडी से ग्वार के कट्टे लोड करके ट्रैक्टर चालक हरबंस लाल फैक्ट्री के लिए चला।

रस्ते में लोड ट्रैक्टर से 3 कट्टे ग्वार चोर हो गए। कट्टे चोरी के बारे में हरबंस लाल को पता नहीं चला। इसके बाद अपने स्तर पर जांच की तो भी चोरी के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आदमपुर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सतीश कुमार मित्तल की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आदमपुर में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग,आग बुझाते समय फायरमैन को लगा करंट

मैय्यड़ टोल प्लाजा पर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा

हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी, सस्ती बिजली व जमीन दे सरकार -बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk