हिसार

मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म : गर्ग

बजरंग गर्ग ने लिया खाने की तैयारियों का जायजा,

हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम के तरफ से जरूरतमंदों के लिए देवी भवन में बन रहे खाने की तैयारियों का जायजा लिया। बजरंग गर्ग ने बताया कि खाना वितरण अभियान के तहत आज ऋषि नगर, बांग्ला रोड़, अंबेडकर नगर, ऑटो मार्केट झुग्गी झोपड़ी, अनाज मंडी लेवर, कैमरी रोड़़, मिल गेट, मोरी गेट, सैक्टर 14 झुग्गी झोपड़ी आदि एरिया में भोजन के पैकेट वितरण किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि धाम की तरफ से जरूरतमंदों की मदद के लिए 3400 खाने के पैकेट वितरण किए गए। जिसमें सब्जी, कड़ी, दाल, चावल व पुरी के पैकेट बनाकर जरूरत मदद तक समाजिक व्यक्तियों द्वारा पहुचाया जा रहा है। खाना बनाने व पैकेट बनाने में लगभग 75 व्यक्ति सेवा कर रहे है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मानव सेवा से भी देवी-देवता प्रसन्न होते है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम लॉकडाउन में पूरी तरह बंद है। सिर्फ पण्डितों द्वारा मंदिरों में सुबह-शाम पूजा-पाठ किया जा रह है। इस मौके पर अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक नन्द किशोर गोयन्का, जय प्रकाश अग्रवाल, धीरज कुमार, सिता राम सिंगला, राजीव बंसल, छबील दास केडिया, पवन गर्ग, बंटी गोयल, वेद प्रकाश बंसल, कृष्ण खारीया, देवकी नन्द अग्रवाल, विपन गोयल, अनिल जैन, सुरेश गर्ग, अंकुश गर्ग, अतुल सिंह, सुरेश कुमार आदि प्रमुख समाज सेवी सेवा कार्य में भाग लिया।

Related posts

चारनोंद में नवनिर्मित श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर का लोकार्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरपंच प्रतिनिधि हत्या की CCTV कैमरों की फुटेज आई सामने, बेखौफ दिखे बदमाश

आदमपुर क्षेत्र में मात्र 6 लोग कोरोना संक्रमित, जागरुकता से घटा संक्रमण