फतेहाबाद

होटल में रेड मारकर किए 5 लाख 55 हजार 600 रुपए बरामद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सिरसा रोड पर होटल वॉक एंड ग्रील में चल रहे जुए के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देर रात रेड मारकर 7 लोगों को जुआ खेलते काबू किया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 5 लाख 55 हजार 600 रूपये की नकदी बरामद की है।

पकड़े गए आरोपियों में चार फतेहाबाद 2 रतिया और एक उकलाना का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बीयर की बोतलें भी बरामद की।

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद की शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में जुए का धंधा चल रहा है जिस पर पुलिस ने रेड की और मौके पर 7 जुआरियों को काबू किया है। जिनके कब्जे से लाखों की नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में होटल मालिक पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी होटल का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

Related posts

मां की गोद से ज्यादा बच्चों को हो रहा फोन से प्यार

जिला व उपमंडल पर राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल को : सीजेएम पारीक

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसपी ने किया पुलिस लाईन व पुलिस आवासीय कॉलोनी का दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश