हिसार

पिता की किडनी की बीमारी भी नहीं डगमगा पाई बेटे का ईमान

15 तोले सोना व 7500 के शेयर लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिशाल

पंचनद शोध संस्थान ने ईमानदार कुलदीप को किया सम्मानित

हिसार,
जिले के गांव हरिता निवासी फर्नीचर विके्रता कुलदीप ने गोदरेज अलमारी के मालिक को 15 तोले सोना और 7500 जिंदल स्टील्स के शेयर लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उसका पिता तीन वर्षों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, फिर भी उसका ईमान नहीं डगमगाया। उसको पंचनद शोध संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।
फर्नीचर वुड वक्र्स के नाम से काम करने वाले हरिता निवासी कारीगर कुलदीप सिंह ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व उसके पिता जिले सिंह की तबीयत खराब होने के बाद दुकान का काम उसने संभाल लिया और काम करने लगा। जांच के बाद पता चला कि उसके पिता की किडनी खराब हो गई है। कुलदीप ने बताया कि कुछ रोज पूर्व उसने हिसार के सेक्टर 13 निवासी दिनेश ठकराल से पुराना सामान खरीदा, जिसमें गोदरेज की एक अलमारी भी शामिल थी। घर ले जाकर अलमारी का ताला तोड़ा गया तो उसमें 15 तोले के सोने के आभूषण और कुछ कागजात हाथ लगे, जांच करने पर पाया कि उक्त कागजात जिंदल स्टील्स कंपनी के शेयर हैं। इसके बाद कुलदीप ने ठकराल को फोन कर सारी जानकारी दी और घर बुलाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में सारा सामान असली मालिक को सौंप दिया। इसके बाद पूरे गांव और हिसार व आसपास के क्षेत्र में कुलदीप सिंह चर्चा का विषय बन गया और इस प्रकार से पिता की किडनी की बीमारी भी बेटे का ईमान नहीं डगमगा पाई। हिसार के पंचनद शोध संस्थान द्वारा कुलदीप सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, कमल सर्राफ, डॉ. जसबीर, कृष्ण, राहुल, ज्ञान चंद बंसल, नवीन जैन, रविन्द्र सैनी, संदीप, कुलदीप के जीजा सुनील, मामा महाबीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा नेत्री सरोज बाला के पति की करंट लगने से मौत

किसानों का बेमियादी धरना 46वें दिन भी जारी रहा

सामाजिक कार्यकर्ता रेनु मलिक ज्योतिष व वास्तु विज्ञान में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk