हिसार

हिसार : जाट धर्मशाला सभा ने नगराधीश को दी गलत सूचना

शौचालय व चौक की सफाई बारे किया गुमराह

हिसार,
जाट धर्मशाला सभा की मैनेजमेंट द्वारा पिछले कई महीनों से जाट धर्मशाला कॉम्पलेक्स में बने शोचालय व चौक की सफ ाई नहीं करवाई जा रही है। इसी वजह से गंदगी के ढेर लग चुके हैं और शौचालय बदबू मार रहा है।
शापिंग कॉम्पलेक्स में लगभग 50 दुकानें हैं और दुकानदारों को सफाई न होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों द्वारा जब जाट धर्मशाला के प्रशासक, उपायुक्त व नगराधीश को पत्र भेजकर शौचालय व चौक की सफ ाई करवाए जाने की मांग की गई तो जाट धर्मशाला के प्रबंधक ने नगराधीश को लिखित में पत्र भेजकर कह दिया कि शौचालय व चौक की सफाई नियमित रूप से सभा द्वारा करवाई जा रही है।
जाट धर्मशाला कॉम्पलेक्स के दुकानदारों ने नगराधीश को पत्र भेजकर जाट धर्मशाला सभा के प्रबंधक पर लिखित में गलत सूचना देने के आरोप में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि जांच में दोषी पाए जाने पर जाट धर्मशाला सभा के प्रबंधक पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में एक प्रशासनिक अधिकारी को कोई भी गलत सूचना देने का साहस न कर सके।

Related posts

रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले—अभय चौटाला हरियाणा का गद्दार

अधिकारियों की मिलीभगत से सी.एम. विंडो बनी मजाक, कार्रवाई करने की बजाए शिकायतकर्ता को दिखाया संतुष्ट

ब्राह्मण समाज का अपमान बंद नहीं हुआ तो फरसा उठाएगा समाज : चंद्रवंशी

Jeewan Aadhar Editor Desk