हिसार

हिसार : कोरोना ने लगातार दूसरे दिन ली 2 और जान, अब सावधानी जरुरी

हिसार,
जिले में कोरोना वायरस अब भयभीत करने लगा है। लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को भी दो संक्रमितों की मौत हो गई थी। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन 2 संक्रमति लोगों ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें हांसी के उत्तम नगर निवासी 74 वर्षीय महिला और चानौत गांव निवासी 34 वर्षीय युवक शामिल हैं।

मृतक युवक उड़ीसा में ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करता है। 30 अगस्त को वो उड़ीसा से अपने गांव लौटा था। इस दौरान तेज बुखार होने के चलते अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हांसी की उत्तम नगर निवासी 74 वर्षीय महिला को बुखार के चलते परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बाद में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसको अग्रोहा रेफर किया गया था। इनको मिलाकर जिले में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 18 हो गया है।

जिले में 18 संक्रमित मृतक मरीजों में 5 युवा थे, जबकि बाकी बुजुर्ग थे। इनमें सभी शुगर, बीपी, किडनी, सांस की बीमारी, निमोनिया से लेकर दिल की बीमारी संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में दोनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

Related posts

प्राणवायु की वृद्धि कर रोगों का निवारण करता हवन : सत्यपाल अग्रवाल

पूरे देश में केवल 10 रुपए में राखी पहुंचा रहा है डाक विभाग

​​​​​​​हिसार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत:बरनाला के पास ईंटों की ट्राली से टकराई गाड़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk