हिसार

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, 3 संक्रमित की हुई मौत

हिसार,
जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार तीसरे दिन भी इजाफा देखने को मिला। वीरवार को भी 24 घंटे के अंतराल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और जिला नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जिनमें दो बुजुर्ग और एक अधेड़ शामिल है।

इनमें एक मृतक बिठमड़ा गांव का व दूसरा शहर की फ्रेंड कॉलोनी और तीसरी मृतक बुजुर्ग महिला हांसी के उत्तम नगर की रहने वाली थी। विभाग ने तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार करवा दिया है। विभाग की टीम तीनों मृतकों के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटाने में लगी है।
विभाग के अनुसार योग आश्रम के नजदीकी बिठमड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय मृतक व्यक्ति मजदूरी का काम करता था और जिसे 2 दिनों से बुखार की शिकायत थी। इस वजह से 25 अगस्त को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के दौरान संक्रमित मिला था। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई।

शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मचारी था, जिसे बुखार व बलगम की शिकायत थी। इसके अलावा बुजुर्ग की किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड से बुजुर्ग की रैपिड किट से जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
हांसी उत्तम नगर की रहने वाली 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला 24 अगस्त को रैपिड किट से संक्रमित मिली थी, जिसे शुगर, बीपी व खांसी के साथ साथ सांस की तकलीफ थी। गंभीर हालत के चलते विभाग द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई।

Related posts

पहले ही मैच में झारखंड की टीम ने दिल्ली को 11-1 से धोया

सीसवाल में लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

पोषण अभियान में महिलाओं व बच्चों को खिलाए मैथी सेव, पंजीरी व संतरे

Jeewan Aadhar Editor Desk