हिसार

हिसार : डीएसपी के आवास पर कोविड पोस्टर लगाने को लेकर विवाद

हिसार,
सेक्टर 16-17 में रहने वाले डीएसपी के आवास पर कोविड पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया। एचआई रमेश, एमपीएचडब्ल्यू राजकुमार व बजरंग का आरोप है कि पोस्टर लगाने के दौरान डीएसपी की पत्नी ने अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद डीएसपी ने फोन पर अपशब्द बोले थे। इस मामले से स्वास्थ्य टीम ने अपने उच्चाधिकारियों काे जानकारी दी। मामला एसपी गंगाराम पूनिया तक पहुंच गया।

फिर पुलिस विभाग के सुरक्षा प्रभारी को मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा। तब जाकर घर पर पोस्टर लगा। इतना ही नहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखा है। वहीं, इस मामले में डीएसपी का कहना है कि मुझे संक्रमित हुए करीब सप्ताह हो चुका है।

घर पर पत्नी व बच्चे हैं लेकिन किसी स्वास्थ्य टीम ने उनका स्वास्थ्य नहीं जाना। यहां तक की उनका कोविड टेस्ट तक नहीं करवाया। अब पोस्टर लगाने घर पहुंच गए थे। अभद्रता जैसी कोई बात नहीं हुई है। पर, कोरोना पीड़ित व उसके परिवार के प्रति स्वास्थ्य विभाग का लापरवाह रवैया रहा है। इसके प्रति नाराजगी है। अभद्र व्यवहार जैसी कोई बात नहीं है।

Related posts

आदमपुर में बड़ा खेला, सचिव बने असली बाजीगर, महाशिवरात्रि पर बदल गई पूरी बाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अवैध बसों पर नजरें इनायत करके दूसरे अवैध वाहनों के चालान काटने में व्यस्त आरटीए कार्यालय

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर :सरकारी स्कूल के पास खुला ठेका, DTC बोले—’ठेका खुलने से सरकार को आमदनी, नहीं हटेगा ठेका