फतेहाबाद

ओह माय गॉड! घनश्याम हुआ आग लगाकर आत्महत्या करने को मजबूर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव काजलहेड़ी में प्लाट के विवाद के चलते एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में रोहित ने बताया है कि उसके पिता व माता के नाम साढ़े चार मरले जमीन थी। उसके पिता घनश्याम ने डेढ़ साल पहले गांव के उग्रसेन को प्लाट बेचने के लिए उससे एक लाख रुपए साई ले ली। इस दौरान शर्त रखी गई थी कि वह प्लाट अपना वापस भी ले सकता है और दी गई साई के रुपये ब्याज सहित वापस लौटा देगा।

आरोप है कि उग्रसेन को 1 लाख 55 हजार रुपए ब्याज सहित दे दिए। उसके पिता से उग्रसेन 50 हजार रुपए ओर मांग रहा था। इसी के चलते उसका पिता परेशान रहता था। उग्रसेन उसके पिता को प्लाट की रजिस्ट्री व अन्य कागजात नहीं दे रहा था। 31 अगस्त को उसका पिता उग्रसेन के घर पर रजिस्ट्री व कागजात लेने के लिए गया, लेकिन उसने कागजात देने से मना कर दिया।

इसके बाद उसका पिता घनश्याम परेशान होकर एक दुकान से पेट्रोल लेकर आया और घर के सामने ही पेट्रोल छिड़कर खुद को आग लगा दी। जिससे उसका पिता गंभीर रुप से झुलस गया। इसके बाद उसे अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया। जहां शुक्रवार शाम को घनश्याम की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले उसके परिजनों ने घनश्याम की वीडियो बनाई जिसमें वह उग्रसैन पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने उग्रसैन पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

सभी दुकानदार बनाए गए निर्धारित समयानुसार ही अपनी दुकानें खोलें

उपायुक्त ने कृषि, राजस्व के कर्मचारी व बीमा कम्पनी सर्वेयर को लॉकडाउन मुक्त किया

नेशनल हाइवे 9 पर कार—बाइक में टक्कर, 2 युवकों की मौके पर ही मौत