फतेहाबाद

फतेहाबाद : लघु सचिवालय 2 दिन के लिए बंद—जानें कारण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद के लघु सचिवालय 2 दिन के बंद कर दिया गया है। दरअसल, लघु सचिवालय स्थित एसपी कार्यालय में सुरक्षा प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद लघु सचिवालय की बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए जिला महामारी अधिकारी डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि बीते दिन एसपी कार्यालय में नियुक्त सुरक्षा प्रभारी कोरोना पॉजिटिव थे, इसके बाद पुलिस कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई और अब ताजा रिपोर्ट में चार और पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद लघु सचिवालय की बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है और अगले 2 दिन तक लघु सचिवालय में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे।

डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि लघु सचिवालय के बिल्डिंग के जरिए कई जरूरी सेवाएं पब्लिक को प्रदान की जाती है, इसलिए लंबे समय तक लघु सचिवालय की बिल्डिंग को बंद नहीं रखा जा सकता लेकिन फिलहाल 2 दिन के लिए बिल्डिंग को ऑफ कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग करके रिपोर्ट के आधार पर लघु सचिवालय की बिल्डिंग को खोलने पर विचार किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ लघु सचिवालय को सैनिटाइजर करने का काम शुरू कर दिया गया है।

Related posts

ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों का प्राथमिकता से हो निदान : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जलघर से उठी सड़ांध ने किया ग्रामीणों का जीना दूभर

बेदी के आदेश : सरपंच और एसडीओ को करो सस्पेंड

Jeewan Aadhar Editor Desk