हिसार

आदमपुर जनसेवा समिति : प्रधान व सचिव पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कई पदाधिकारियों ने सौंपे इस्तीफे

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर जनसेवा समिति के सरंक्षक, उपप्रधान, कोषाध्यक्ष व प्रचार सचिव ने प्रधान व सचिव पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। समिति के सरंक्षक विनोद वर्मा, उपप्रधान मोतीलाल गोयल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, प्रचार सचिव संजय सोनी व अन्य सदस्यों ने सामुहिक इस्तीफा देते हुए बताया कि पिछले कुछ महीने से संस्था के संचालन व कार्यक्रमों में पदाधिकारियों व सदस्यों की प्रधान व सचिव द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है।

इसके अलावा गिने-चुने लोग पदाधिकारी बनकर अपनी मनोपली से कार्य कर रहे है। जिसके चलते वे संस्था में कार्य करने में असमर्थ है। मजबूरन वे संस्था की सदस्यता व अपने पदों से इस्तीफा दे रहे है। उनकी एक ही सोच है कि किसी भी संस्था को राजनीति व जातिवाद का अखाड़ा न बनाकर समाज व जनता की भलाई के लिए कार्य करें।

प्रधान उग्रसैन ऐंचरा व सचिव रामरत्न बिश्नोई ने बताया कि मनोपली की बात निराधार है। इन पदाधिकारियों का इस्तीफा मिल चुका है। जल्द ही समिति की बैठक बुलाई जाएगी।

Related posts

साक्षात्कार देने से वचित आवेदकों को एक और मौका

कोविड के चलते स्कूल बंद, चोर चुरा ले गए बसों से बैटरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर किया शबद-कीर्तन