हिसार

शिक्षा होती जरूरी, बिन शिक्षा जिंदगी अधूरी

शिक्षा

शिक्षा होती जरूरी
बिन शिक्षा जिंदगी अधूरी।

बचपन की शुरुआत शिक्षा
जवानी की सौगात शिक्षा।

विवाह शादी की वकालात शिक्षा
जिंदगी की बिसात शिक्षा।

सरकारी पद की औकात शिक्षा
कलम चलाने की दवात शिक्षा।

समानता का अधिकार शिक्षा
सामाजिक उत्थान की सरोकार शिक्षा।

आत्मविश्वास का आधार शिक्षा
देश सेवा का हथियार शिक्षा।

विरासत मैं नहीं मिलती शिक्षा
बांटने से नहीं बटती शिक्षा।

शिक्षित का स्वाभिमान शिक्षा
जिंदादिली का अभिमान शिक्षा।

भगवान का दिया उपहार शिक्षा
मान सम्मान का औजार शिक्षा।

नहीं किसी की मोहताज शिक्षा
मानव के उत्थान का आगाज शिक्षा।।

– पुष्कर दत्त,
1669-ए, सैक्टर 16-17, हिसार
मो. 9416338524

Related posts

एचएयू का छात्र मोहित दो करोड़ की फैलोशिप के साथ अमेरिका में करेगा पीएचडी

रोटरी क्लब स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 18 को लगाएगा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

Jeewan Aadhar Editor Desk

कक्षाओं का बहिष्कार कर धरने पर जुटे स्टूडेंट्स,मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी जारी रहेगी हड़ताल

Jeewan Aadhar Editor Desk