हिसार

जिला में सरकारी स्कूल के छात्रों की कैरियर काउंसिलिंग हेतू ऑनलाइन वेबिनार आयोजित

हिसार,
छात्रों को विभिन्न विषयों की पढ़ाई के साथ कैरियर काउंसिलिंग उपलब्ध करवाने के लिए हिसार के सरकारी स्कूलों में पहली बार ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किए गए। छात्रों को बताया गया कि हाई स्कूल, इंटर करने के बाद वे कौन-सा कैरियर चुनें या फिर किस कोर्स में प्रवेश लें। ऑनलाइन कैरियर काउंसिलिंग के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में सरकारी स्कूल के छात्रों ने अपने कैरियर के चुनाव को लेकर काफी जिज्ञासा दिखाई। उम्मीद कैरियर पोर्टल पर छात्रों के लिए उनकी कैरियर से जुड़ी विस्तृत विषय सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि छात्रों को सही समय पर कैरियर के संबंध में जानकारी देना ऑनलाइन वेबिनार का मुख्य मकसद है, ताकि वे सही समय पर अपने भविष्य की दिशा तय कर सकें। इस शुरूआत से छात्रों को बहुत फायदा मिलेगा, क्योंकि जानकारी न होने पर छात्र भविष्य के लिए सही निर्णय नहीं ले पाते। काउंसलर भी नहीं मिलने से भटकाव की स्थिति पैदा होती है। अगर कोई छात्र हाईस्कूल और इंटर के आगे पढऩा नहीं चाहता और कोई कोर्स करना चाहता है तो उसे उसे यह जानकारी दी जाती है कि वह कौन सा कोर्स कर सकता है जो उसके रोजगार का जरिया बने।

Related posts

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु 15 जुलाई को हिसार व नारनौंद में

आदमपुर : कोरोना संक्रमण में गिरावट, मौत का सिलसिला जारी

मेयर के चुनाव में इनेलो-बसपा गठबंधन करेगा जीत हासिल: सतबीर सिसाय