हिसार,
जिले में पिछले सप्ताह से एक तरफ कोरोना केस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है तो दूसरी तरफ कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को भी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज व शहर के प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं दिल्ली एम्स में सेक्टर 13 के रहने 27 वर्षीय एमबीबीएस इंटर्न ने दम तोड़ दिया है।
बता दें कि सेक्टर 13 के दिवंगत डॉक्टर ने दिल्ली एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। वह टॉपर था। मूलत: भिवानी के लोहारू का रहने वाला था लेकिन परिवार के साथ करीब 10 साल से हिसार में रह रहा था। इसके शव का सोमवार को लोहारू में अंतिम संस्कार हुआ है। मृतक के पिता ने बताया कि 25 अगस्त को उल्टी आने पर उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए थे। वहां कोविड जांच करवाने के लिए कहा था।
सिविल अस्पताल में जांच में संक्रमण की पुष्टि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा था। वहां से झज्जर एम्स में दाखिल करवाया था। कुछ दिन पहले शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया। ब्रेन डेड हो गया था। दिल्ली एम्स में लेकर गए थे, जहां बीते दिन अधिकारिक तौर पर डॉक्टर बेटे को मृत घोषित कर दिया था।
डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल के अनुसार बडवाली ढाणी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। यहां चिकित्सकों ने उसका कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बुजुर्ग के फेफड़ों में खराबी की शिकायत भी थी।
इसके अलावा शहर के ऋषि नगर निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहां पर डॉक्टरों ने उसका कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को पॉजिटिव आई थी। कोरोना के अलावा उसे फेफड़ों में खराबी व सांस की तकलीफ भी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।