हिसार

वोडाफोन-आइडिया विलय के बाद बनी वीआई (VI)

वोडाफोन व आइडिया के सभी उपभोक्ताओं के नि:शुल्क बदले जायेंगे सिम : विजय सैनी

हिसार,
वोडाफोन व आइडिया विलय के करीब दो साल बाद वोडाफोन व आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है। अब इन कंपनियों को वीआई (VI) के नाम से जाना जाएगा। वीआई के जोनल सेल्स हैड सोनू शर्मा ने बताया कि वीआई का पूरा नाम वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड है। सोनू शर्मा हिसार में वीआई के मिनी स्टोर के उद्घाटन अवसर पर उपभोक्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राज पराशर ने केक काट कर मिनी स्टोर का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्टोर संचालक विजय सैनी, वीआई का स्टाफ नैना शर्मा, श्रीमती चंचल चौधरी, लखविंद्र सिंह के अतिरिक्त वोडाफोन व आइडिया के उपभोक्ता मौजूद थे। सोनू शर्मा ने बताया कि साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था लेकिन अब अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था। इस अवसर पर स्टोर संचालक विजय सैनी ने बताया कि नए नाम की घोषणा के साथ ही वोडाफोन व आइडिया के सभी उपभोक्तायों के मौजूदा प्लान में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वोडाफोन व आइडिया के सभी उपभोक्ताओं को नये सिम निशुल्क प्रदान किये जायेंगे।

Related posts

पृथ्वी सिंह गिला ने स्वामी राजेन्द्रानंद को भेंट की उनके संदेशों पर आधारित एलबम

उपायुक्त ने जिला के गांवों को लालडोरा मुक्त करने के कार्य की समीक्षा की

हिसार बार एसोसिएशन ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता के लिए बार कॉऊंसिल से मांगी एक करोड़ की सहायता