हिसार

वोडाफोन-आइडिया विलय के बाद बनी वीआई (VI)

वोडाफोन व आइडिया के सभी उपभोक्ताओं के नि:शुल्क बदले जायेंगे सिम : विजय सैनी

हिसार,
वोडाफोन व आइडिया विलय के करीब दो साल बाद वोडाफोन व आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है। अब इन कंपनियों को वीआई (VI) के नाम से जाना जाएगा। वीआई के जोनल सेल्स हैड सोनू शर्मा ने बताया कि वीआई का पूरा नाम वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड है। सोनू शर्मा हिसार में वीआई के मिनी स्टोर के उद्घाटन अवसर पर उपभोक्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राज पराशर ने केक काट कर मिनी स्टोर का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्टोर संचालक विजय सैनी, वीआई का स्टाफ नैना शर्मा, श्रीमती चंचल चौधरी, लखविंद्र सिंह के अतिरिक्त वोडाफोन व आइडिया के उपभोक्ता मौजूद थे। सोनू शर्मा ने बताया कि साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था लेकिन अब अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था। इस अवसर पर स्टोर संचालक विजय सैनी ने बताया कि नए नाम की घोषणा के साथ ही वोडाफोन व आइडिया के सभी उपभोक्तायों के मौजूदा प्लान में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वोडाफोन व आइडिया के सभी उपभोक्ताओं को नये सिम निशुल्क प्रदान किये जायेंगे।

Related posts

टाटा एस व टैक्टर ट्राली चालाकों को मुहैया करवाई पीपीई किट

Jeewan Aadhar Editor Desk

22 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

डा. सुधीर की कोरोना दवा की खोज ने दिलों को गर्व से भर दिया : विनीत चांदना