हिसार

तिरुपति बालाजी धाम में धर्मशाला बनाने का निर्णय

हिसार,
निर्माणाधीन श्रीतिरुपति धाम पर धाम के ट्रस्टियों की बैठक हुई जिसमें सभी ट्रस्टियों ने धाम पर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया व अब तक के कार्यों पर संतोष प्रकट किया। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि अपसी विचार विमर्श के बाद धाम में धर्मशाला का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा गया। सभी ट्रस्टियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया तथा धर्मशाला निर्माण के लिए सहज भाव से स्वीकृति प्रदान की। बैठक में धर्मशाला निर्माण समिति का अध्यक्ष राजेश बंसल को बनाया गया। राजेश बंसल ने बताया कि 29 जुलाई को धर्मशाला निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। इसके लिए जगद्गुरु रामानुजाचार्य त्रिदंडी जियर स्वामी देव नारायणाचार्य महाराज ने आने की अनुमति प्रदान कर दी है। वे इस दिन धर्मशाला की आधारशिला रखेंगे। बैठक में श्याम नारायण गुप्ता, रघुवीर गोयल, राजीव बंसल, पुरुषोत्तम सिंगला, मोतीलाल, राजेश डालडा, विश्वनाथ गोयल आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

हिसार मिलिट्री स्टेशन के दौरे पर आए दक्षिण-पश्चिमी सेना के कमांडर

हिसार जिले में मिला-जुला रहा भारत बंद का असर

खेती के साथ सहयोगी व्यवसाय के रूप में अपनाएं मधुमक्खी पालन : डॉ. गोदारा