हिसार

हिसार : मॉर्निंग वॉक पर निकले पति—पत्नी को कैंटर ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

हिसार,
कैंट इलाके में बुधवार अलसुबह एक कैंटर ने रिटायर्ड फौजी और उसकी पत्नी को कुचल दिया। दोनों मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, हादसे के बाद मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। कैंटर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है वहीं कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिटायर्ड फौजी जितेंद्र सिंह (38) अपनी पत्नी मुकेश (32) के साथ बुधवार सुबह करीब 6 बजे सैर के लिए निकले थे। इसी दौरान हांसी की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने दोनों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जितेंद्र सिंह और मुकेश की मौके पर मौत हो गई।

आरोपी कैंटर चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस व मृतकों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल हिसार पहुंचाया। वहां दोपहर बाद दोनों का पोस्टमॉर्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपे गए। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

किसान सहयोग मंच के 24 के कैंडल मार्च का हिस्सा बनेंगे सर्व कर्मचारी संघ और कर्मचारी महासंघ : गौतम

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमें गांव-गांव जाकर करें लोगों के स्वास्थ्य की जांच : मंडलायुक्त

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश, अप्रैल-मई की किश्तों में तो जून से नियमित जमा कराएं मासिक फीस