हिसार

आदमपुर अनाज मंडी में हुई महापंचायत किसानों व व्यापारियों ने जताया रोष

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर अनाज मंडी में बुधवार को किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें खराब फसल की विशेष गिरदावरी व मुआवजे की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई व केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि अध्यादेशों के खिलाफ भी विरोध दर्ज किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा आदमपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष नरषोतम मेजर ने कहा कि वर्तमान में किसानों की फसलें 80 से 100 फीसदी तक खराब हो गई है जिसकी सरकार तुरंत गिरदावरी करा कर किसानों को 50,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे। ठेके या बंटाई-तिहाई पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए।

इसके अलावा किसानों की फसल खराब होने से आर्थिक दशा खराब हो गई है। के.सी.सी. व अन्य तरह के लोन पर ब्याज माफ किया जाए, बैंक भी किसानों से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करें। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि अध्यादेश हो की भी जमकर आलोचना की गई व उचाना में उप-मुख्यमंत्री के निवास का घेराव व किसान सभा के तत्वाधान में हिसार लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने पर भी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

अखिल भारतीय किसान सभा की मांगो को व्यापार मंडल, आढ़ती एसोसिएशन, मुनीम एसोसिएशन, सर्व कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, बिजली कर्मी यूनियन, पी.डब्ल्यू.डी. वर्कर्स यूनियन व हरियाणा किसान मंच ने भी अपना समर्थन दिया। सभा को व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, प्रमोद कुमार, चिरंजी लाल खदाव, सुतारदीन मिर्जा, दीनदयाल शर्मा, रमेश बैनीवाल, विरेन्द्र बगला, रामसूरत यादव आदि ने संबोधित किया।

मंच संचालन तहसील सचिव सतवीर सिंह धायल ने किया व अध्यक्षता किसान सभा के प्रधान भूप सिंह बिजारणिया व व्यापार मंडल के प्रधान लीलू राम ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर होशियार सिंह सावंत, ओमविष्णु बैनीवाल, वीर सिंह राड़, निहाल सिंह खिच्चड़, श्रवण कल्याणा, सुरेश सिहाग, आत्माराम, रामस्वरूप सत्यनारायण, जुगती राम, सुभाष चंद्र, सोनू पंवार, मोहनलाल, विनोद कुमार, राजू शर्मा, जगत सिंह बैनीवाल, छाजू राम काबरेल, बलराज, बंसी मोहब्बतपुर, विष्णु कालीरावण, अरविंद, प्रेम, राजेश, विनोद सहित सैकड़ों की संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी मौजूद रहे।

Related posts

नवीनतम आइडिया को व्यवसाय में बदलने पर हुआ मंथन

कपास की खरीद आढ़तियों के माध्यम से ना करना गलत : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सांसद डा. सुभाष चंद्रा से मिले कई बाजारों के दुकानदार, अग्रसैन चौक से नागोरी गेट तक की पूर्ववत स्थिति बहाल करने की पुरजोर मांग