हिसार

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, फिर हुई 2 लोगों की मौत

हिसार,
जिले में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी दो लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मौत का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को भी 68 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला और 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की प्राइवेट अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि मंगलवार को भी दो कोविड-19 मौत हुई थी।

डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल के अनुसार डोगरान मोहल्ला निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति शहर के प्राइवेट गुप्ता अस्पताल में दाखिल था और बुधवार को ही वह संक्रमित मिला था। कोरोना के अलावा उसे फेफड़ों की खराबी, निमोनिया, दिल की बीमारी, सहित अन्य गंभीर बीमारी थी।

वहीं शहर के राजीव नगर के जगदीश कॉलोनी की रहने वाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसका रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। डॉ. जया गोयल ने बताया कि फिलहाल उसकी मौत के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

राजनीति को चमकाने के लिए छुटभैया नेता ने बिश्नोई समाज की गरिमा को पहुंचाई ठेस—फौजी

पत्रकार पर दर्ज मुकदमे के विरोध में किसान-मजदूर सडक़ों पर

सरकार की गलत नीतियों के कारण राईस उद्योग बर्बादी के कगार पर : बजरंग दास गर्ग