हिसार

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, फिर हुई 2 लोगों की मौत

हिसार,
जिले में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी दो लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मौत का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को भी 68 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला और 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की प्राइवेट अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि मंगलवार को भी दो कोविड-19 मौत हुई थी।

डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल के अनुसार डोगरान मोहल्ला निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति शहर के प्राइवेट गुप्ता अस्पताल में दाखिल था और बुधवार को ही वह संक्रमित मिला था। कोरोना के अलावा उसे फेफड़ों की खराबी, निमोनिया, दिल की बीमारी, सहित अन्य गंभीर बीमारी थी।

वहीं शहर के राजीव नगर के जगदीश कॉलोनी की रहने वाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसका रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। डॉ. जया गोयल ने बताया कि फिलहाल उसकी मौत के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

बेजुबान जानवारों के लिए भी खाने की चीजों की व्यवस्था कर रही प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन

सेक्टर हुए एकजुट, अब सहन नहीं होगी उपेक्षा

हिसार : फर्जी तरीके से बना DC का असिस्टेंट, 29 साल बाद हुआ खुलासा