यमुनानगर

एडीसी के गनमैन से मारपीट करके मोबाइल छीन ले गए बदमाश

साढौरा,
साढौरा कस्बे में शनिवार रात खनन माफिया ने जिले की एडीसी कम आरटीए सचिव रणजीत कौर के गनमैन पर पिस्तौल तान दी। बदमाश गनमैन के साथ मारपीट उसका मोबाइल छीन ले गए। साथ ही उस ओवरलोड ट्रक को भी छुड़ा ले गए, जो एडीसी ने खुद पकड़ा था।

साढौरा में कोटला रोड पर एडीसी रणजीत कौर चेकिंग पर थी। उनका गनमैन शनिवार को छुट्टी पर था। इस पर उन्होंने आरटीए स्टाफ से गनमैन प्रमोद कुमार को साथ ले लिया। ओवरलोड ट्रक को पकड़कर एडीसीसी ने गनमैन को ट्रक में बैठा दिया और थाने लाने को कहा। इसके बाद एडीसी भी रवाना हो गईं।

एडीसी के जाने के बाद ट्रक के आगे आकर एक कार रुकी। कार से उतरे बदमाशों ने गनमैन पर पिस्तौल तान दी। उसे ट्रक से उतारकर पीटा और ट्रक छुड़ाकर भाग निकले। घटना की सूचना गनमैन ने थाने पहुंचकर दी। ट्रक अंबाला के बराड़ा का बताया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

22 दिसंबर से 25 दिसंबर के दौरान पटनासाहिब के लिए चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी—मनोहर लाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

पूर्व विधायक निर्मल सिंह के फार्म हाऊस पर हुई दरिंदगी में आरोपी को मिली उम्रकैद—जानें विस्तृत रिपोर्ट

12वीं की परीक्षाएं जून महीने में 15 से 20 तारीख के बीच—शिक्षा मंत्री