हिसार

मुख्यमंत्री को बदनाम करने व अवैध कब्जे न हटवाने के विरोधस्वरूप करवाया मुंडन

अब नगर निगम के बाहर 12 दिन तक शोक मनाकर रोष जताएंगे अनिल महला

हिसार,
नगर निगम क्षेत्र से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की मांग पर 22 जून से हर कार्यदिवस को धरने पर बैठने वाले सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला ने सोमवार को मुंडन करवाकर अधिकारियों के खिलाफ अपना रोष जताया। इससे पहले वे अधिकारियों के लिए भीख मांगों अभियान भी चला चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही।
धरने पर बैठे अनिल महला का कहना है कि हिसार मंडल के आयुक्त, उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त व संयुक्त आयुक्त का निगम क्षेत्र में फैल रहे अवैध कब्जों व अतिक्रमण की तरफ कोई ध्यान नहीं है। जनता में वाहवाही लूटने के लिए निगम के मेयर व अधिकारी कभी—कभार अवैध कब्जे हटवाने का ड्रामा करते हैं लेकिन जो मुख्य अवैध कब्जे व अतिक्रमण हैं, उनको हटवाने में मेयर व निगम अधिकारियों को पसीने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की इस कार्यप्रणाली से साबित होता है कि कहीं न कहीं उनकी सहमति इन अवैध कब्जों व अतिक्रमण में अवश्य हैं, नहीं तो ऐसी कौन सी शक्ति है कि उन्हेें अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि मेयर व अन्य अधिकारी मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने मंडल आयुक्त, उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त व सयुंक्त आयुक्त को लगातार मेल द्वारा पत्र लिखा कि या तो अतिक्रमण व अवैध कब्जों को हटाया जाए या फिर लिखित में बताया जाए कि अवैध कब्जे व अतिक्रमण है ही नहीं या हम हटाने में सक्षम नहीं है। यदि ये लिखित में जवाब नहीं देते तो ये समझा जाएगा कि आप लोगों ने स्वीकार कर लिया कि अवैध कब्जों व अतिक्रमण से हुई अतिरिक्त कमाई में वे भी हिस्सेदार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बदनाम करने के विरोध में उन्होंने मुंडन करवाया है। अब वे 12 दिन तक नगर निगम कार्यालय के बाहर अधिकारियों के जमीर व पद के प्रति कर्तव्य निष्ठा के खत्म हो जाने का शोक मनाएंगे।

Related posts

गुरू जम्भेश्वर विवि. में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित

उपायुक्त को सौंपी सेक्टरवासियों से एकत्रित सहायता राशि

नगर की समस्याओं बारे 27 को मेयर से मिलेगा नागरिक मंच