हिसार

‘नशा नाश की जड़ हो सै’ जैसे गीतों से किया ग्रामीणों को जागरूक

जनसंपर्क विभाग एवं समाज कल्याण विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संयुक्त रूप से चलाया जन जागरूकता अभियान

हिसार,
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने गांव लुदास में समाज कल्याण विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता अभियान में लोक कलाकारों ने नशा नाश की जड़ हो सै, नशा करके घर ना उजाडिय़ो और नशे से बड़े-बड़े हुए बर्बाद जैसे प्रभावशाली गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने ग्रामीणों को नशे से संबंधित बुराइयों से बचाव बारे जागरुक किया। नशे की बुराइयों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव में जागरुकता रैली भी निकाली गई।
समाज कल्याण विभाग के अन्वेषक राकेश कांस्वा ने नशे से बचे रहने के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे का मुख्य कारण गलत संगत तथा अन्य कारण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि देश के 272 जिलों में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने के बारे में प्रेरित किया जाता है। इस अभियान के तहत गांव में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में लगभग 50 महिलाओं ने भी भाग लिया। ग्रामीणों ने संकल्प लेते हुए कहा कि नशा नहीं करेंगे तथा नशा करने वालों को जागरूक करेंगे। नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पूरे भारत में चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है
गांव के सरपंच गुरूदेव सिंह एवं गांव के लोगों ने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम और भी करवाए जाएं ताकि नशे में ग्रस्त युवा इससे प्रेरणा लेकर नशे को त्याग सकें। इस अवसर पर गांव के सरपंच गुरदेव सिंह, जिला लोक संपर्क विभाग के डीआई वीरेंद्र शर्मा, सुपरवाईजर आजाद सिंह खांडा, कलाकार सुंदर सिंह, निरंजन सिंह, बलवान सिंह एवं सुरेश पूनिया सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

तेरापंथ महिला मंडल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

नशा मानव जीवन के हित में नहीं, इससे बचकर रहना जरूरी : डा. दलबीर सैनी

कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है, एक बाबा श्याम है तुझे हनुमान है….