हिसार

पत्र की खामी दूर न होने से एमपीएचडब्लू कैडर में भारी रोष : अनिल गोयत

एनएचएम एएनएम का 4200 जीपी लागू किया जाए व अन्य मांगे पूरी की जाए

हिसार,
बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान अनिल गोयत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एमपीएचडब्लू कैडर की मांगो व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला प्रधान अनिल गोयत व जिला सचिव बजरंग सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान एमपीएचडब्ल्यू कैडर ही ऐसा है जो धरातल पर फ्रंट लाइन में काम कर रहा है। इसमें चाहे पॉजिटिव केस को ट्रेस करना हो, हिस्ट्री लेना हो, सैंपलिंग करवाना, मरीजों को क्वारनटाईन करना हो, कंटेनमेंट जोन बनाना हो, बच्चों का टीकाकरण हो, टीबी के मरीजों को दवा देना हो, या फिर डेंगू मलेरिया उन्मूलन का कार्य करना हो, ऐसे अनेक महत्वपूर्ण कार्य है जो कि वह करता है। वर्ष 2018 में 24 दिन की हड़ताल एमपीएचडब्ल्यू कैडर द्वारा की गई थी और सरकार द्वारा मांगे मांगते हुए 4200 जीपी ग्रेड दे दिया गया था। इसके बावजूद सरकार द्वारा जनवरी 2019 को जारी पत्र के बाद कुछ नई वेतन विसंगति पैदा हो गयी जिससे कर्मचारीं रोष में है। अभी तक एनएचएम मे कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू फीमेल पर अभी तक 4200 ग्रेड पर लागू नहीं किया गया। अर्बन हेल्थ सेंटर में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू फीमेल पर बायलॉज लागू नहीं हुए जिस कारण वो भी शोषण का शिकार है।
राज्य मुख्य सलाहकार मनदीप राठी, पूर्व प्रधान जितेंद्र मलिक, प्रताप शेरावत ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में काफी त्रुटियां रह गई, जिसे आज डेढ़ साल के उपरांत भी दूर नहीं किया गया। इसी कारण एमपीडब्ल्यू कैडर का कर्मचारी परेशान है एवं आर्थिक नुकसान भुगत रहा है।
बैठक में फैसला लिया गया कि 24 सितम्बर को सभी एमपीएचडब्लू मेल ओर फीमेल काले बिल्ले लगाकर टीकाकरण एवं कोरोना सम्बंधित अपनी ड्यूटी करेंगे। ये भी निर्णय लिया गया की सुपरवाइजर संघ हरियाणा ओर बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की मांगे एक समान है, इसलिये सुपरवाइजर संघ हरियाणा द्वारा 2 अक्तूबर को किये जाने वाले मौन व्रत का बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी समर्थन करेंगे। बैठक में अजीत एचआई, अनिल प्रधान सोरखी, अमरजीत, राममूर्ति, बिमला, कमला, शंकुतला, अमरजीत, सुदेश, जसवंत समेत अन्य भी मौजद रहे।
इस अवसर पर एसोसिएशन ने मांगे रखी जिनमें एमपीएचडब्लू फीमेल (एनएचएम) को बायलॉज मे 4200 जीपी के लाभ के साथ वर्दी भत्ता, एफटीए, एमसीएच का लाभ देने, अर्बन पीएचसी मे कार्यरत एमपीएचडब्लू फीमेल को बायलोज का लाभ देने, 1 जनवरी 2016 से 4200 जीपी नेशनल लागू करने व हर कर्मचारी को 8 वर्ष उपरांत एसीपी का लाभ देने, एमपीएचएस मेल को पदोन्नति उपरांत 4800 ओर एसएमआई को 5400 ग्रेड देने, एमपीएचएस फीमेल को सीनियर एलएचवी के पद पर पदोन्नत करने, एसएमआई ओर एलएचवी की प्रोमोशन लिस्ट जारी करने, ईएसआई हेल्थ मे कार्यरत एमपीएचडब्लू फीमेल का भी ग्रेड पे 4200 लागू करने तथा एसएमआई की पदोन्नति उपरांत एयूओ ओर एएमओ के पदों की बहाली करने की की मांग प्रमुख रही।

Related posts

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने पर आरोपी नामजद

24 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

समय पर सेवा न देने वाले अधिकारी पर लगेगा जुर्माना : राज्यमंत्री