हिसार

आदमपुर में किसान सभा ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

आदमपुर,
खराब हुई फसलों के विशेष गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा आदमपुर की ओर से सोमवार को तहसील के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। आदमपुर में पहले दिन के धरने की अध्यक्षता संयुक्त रूप से किसान सभा के उपप्रधान दलीप सिंह राड़ और बलवंत राव किशनगढ़ ने की जबकि मंच संचालन लोकराज विकास समिति के आदमपुर के प्रधान ओमविष्णु बैनीवाल ने किया।
प्रधान नरषोत्तम मेजर ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की खराब हुई हर प्रकार की फसल की गिरदावरी व उचित मुआवजे की मांग को लेकर व केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि विरोधी अध्यादेश के खिलाफ व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर किसान सभा द्वारा 21 सितम्बर से तहसील कार्यालय आदमपुर के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के सतवीर सिंह धायल, सतीश कुमार बैनीवाल, बीरसिंह, प्रताप बैनीवाल, जगत सिंह, सुनील किशनगढ़, महेंद्र सिंह नंबरदार आदि ने कहा कि जब तक किसान संगठित होकर अपने हकों की लड़ाई नहीं लड़ेगा तब तक उसका शोषण व अनेक समस्याएं जस की तस रहेगी। उन्होंने आदमपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के किसानों, मजदूरों व व्यापारियों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस धरने में पहुंचे ताकि सरकार तक किसानों की आवाज पहुंचे। 3 कृषि अध्यादेशों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा कि किस प्रकार ये सबके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। खेती किसानी में आ रही विभिन्न समस्याओं कारण व उनके समाधान के बारे में भी किसानों को जागरूक भी किया जाएगा।

Related posts

खेत में स्प्रे करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में चली गोली, 1 की हालत गंभीर

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर गरजा अध्यापक संघ, दिया ज्ञापन

सैलजा का दावा : देश में हर रोज 46 किसान कर रहे है आत्महत्या