हिसार

हवन करके दी खेजड़ली शहीदों को श्रद्धांजलि

हिसार,
प्रदेशभर में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की ओर से पेड़ों की रक्षा करते हुए शहीद हुए खेजड़ली के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरषोतम मेजर व महासचिव राजीव पूनिया ने बताया कि प्रदेश के कई तहसील मुख्यालयों व श्री गुरु जंभेश्वर मंदिरों में हवन करके श्रद्धांजलि दी गई। हर बार यह कार्यक्रम आत्मीयवास रखकर किया जाता है परंतु इस बार कोविड-19 महामारी के चलते साधारण तरीके से मनाया गया और 27 सितम्बर को हिसार स्थित बिश्नोई स्वर्ग आश्रम की सफाई करने का निर्णय लिया गया।
बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा, पूर्व प्रधान सुभाष देहडू, अखिल भारतीय गुरु जंभेश्वर कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष निहाल सिंह गोदारा, तेलूराम बिश्नोई व जिला सचिव कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि युवा संगठन का शहीदों को याद करने व स्वर्ग आश्रम में सफाई करने का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि मानव देह के इस अंतिम संस्कार स्थान पर श्रमदान करने का सौभाग्य प्राप्त करें। इस मौके पर सुरेश गोदारा बाक्सर, अनूप पूनिया, पवन सुथार, सुभाष थापन, अशोक मांजू, सुनील मांजू, चंद्र सहारण, पंछी ढुकिया व ठाकर आदि मौजूद रहे।

Related posts

किसान हित में इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को तुरंत रिहा करें केन्द्र सरकार : गोदारा

अब जैविक खेती व एग्रो टुरिज्म कंसेप्ट को एक साथ लागू करेगा एचएयू : कुलपति

84 का गुनाह​गार सज्जन कुमार गया मंडोली जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk