हिसार

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम, जताया रोष

हिसार,
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक में लिए गए फैसले के तहत एमपीएचडब्लू फीमेल (एनएचएम) और एमपीएचएस मेल व फीमेल, एसएमआई की वेतन बढ़ौतरी में कोई लाभ ना मिलने के विरोधस्वरूप वीरवार को जिला के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के दौरान और कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान काले बिल्ले और काली पट्टियां लगाकर काम किया गया और सरकार के विरुद्ध रोष जताया।
जिला प्रधान अनिल गोयत, सचिव बजरंग सोनी, पूर्व प्रधान जितेंद्र मलिक, राज्य मुख्य सलाहकार मनदीप राठी ने बताया कि 2018 में सरकार ने मांग तो मान ली परंतु उनको लागू करने में बहुत ज्यादा कमियां छोड़ दी जिसका खामियाजा एमपीडब्ल्यू कैडर उठा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में हर राष्ट्रीय कार्यक्रम मे एमपीएचडब्ल्यू कैडर ही धरातल पर काम करता है और सभी कार्यक्रमों को लागू करवाता है। कोरोना मे भी एमपीएचडब्लू द्वारा किये गये काम को कोई भूला नही सकता परंतू डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी सभी कर्मचारी भारी आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं।
एमपीएचडब्लू कैडर के प्रमुख कार्यों बारे एसोसिएशन नेताओं ने बताया कि कोरोना महामारी में पोजिटीव केस को ट्रेस करना, हिस्ट्री लेना, मरीज को क्वारंटााइन करना, आइसोलेट करना, कंटेनमेंट जोन बनाना, होम आइसोलेसन में मरीज को दवा देना, कोविड—19 की सैंपलिंग करवाना, पोजिटीव केस को कोविड सेंटर मे शिफ्ट करवाना व 14 दिन फोलोअप करना शामिल है। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण करके उनको खसरा, गलघोटू, काली खांसी, पोलियो, तपेदिक इत्यादि अनेक बीमारियों से बचाना, डब्लूएचओ द्वारा शुरु किये गये स्वास्थ्य सम्बंधित सभी राष्ट्रिय कार्यक्रम जैसे राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण, कार्यक्रम (आरएनटीसीपी), राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, पल्स पोलियो कार्यक्रम, मिशन इंद्रधनुष, जननी सुरक्षा योजना को जमीनी स्तर पर लागू करना, गर्भवती महिलाओं की देखभाल आदि शामिल है।

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों का जिक्र करते हुए एसोसिएशन नेताओें ने मांग की कि एमपीएचडब्लू फीमेल (एनएचएम) को बायलॉज मे 4200 जीपी के लाभ के साथ वर्दीभत्ता, एफटीए,एमसीएच का लाभ दिया जाए, अर्बन पीएचसी मे कार्यरत एमपीएचडब्लू फीमेल को बायलोज का लाभ दिया जाए, 1 जनवरी 2016 से 4200 जीपी नोशनल लागू करने व हर कर्मचारी को 8 वर्ष उपरांत एसीपी का लाभ दिया जाए, एमपीएचएस मेल को पदोन्नति उपरांत 4800 और एसएमआई को 5400 ग्रेड दिया जाए, एमपीएचएस फीमेल को सीनियर एलएचवी के पद पर पदोन्नत किया जाए, एसएमआई ओर एलएचवी की प्रोमोशन लिस्ट जारी की जाए, ईएसआई हेल्थ मे कार्यरत एमपीएचडब्लू फीमेल का भी ग्रेड पे 4200 लागू किया जाए तथा एसएमआई की पदोन्नति उपरांत एयूओ और एएमओ के पदो की बहाली की जाए।

Related posts

फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी

ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में 1500 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

पिता व भाई की याद में जाट स्कूल में कमरा निर्माण के लिए रखी नींव राजकुमार सलेमगढ