फतेहाबाद

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कलस्टर सदस्यों को पोषण माह बारे दिया प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी व जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आजीविका मिशन के क्रियाक्लापों बारे ली जानकारी

फतेहाबाद,
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितंबर माह को पोषण माह के रूप में जिला में मनाया जा रहा है, जिसके तहत गोद भराई, रेसिपी प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उम्मीद महिला क्लस्टर संगठन दरियापुर के पाक्षिक बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री ज्योति यादव व जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने समूह की महिलाओं, नेतृत्व करने वाली कलस्टर सदस्यों और उनके कार्यकर्ताओं को पोषण माह के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सीएमजीजीए व जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत करवाई जा रही विभिन्न गतिविधियों व क्रियाक्लापों की भी जानकारी ली। प्रशिक्षण के उपरांत ग्राम संगठनों के माध्यम से समूह के सभी सदस्यों को अभियान के बारे में जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related posts

पुलिस को लूटने चले थे..पहुंच गए सलाखों के पीछे

सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk