हिसार

एड्स जागरूकता अभियान के तहत लांधड़ी टोल प्लाजा पर लगाया परामर्श एवं जांच कैंप

हिसार,
हरियाणा नियंत्रण सोसायटी के निर्देशानुसार, जिला एड्स नियंत्रण समिति की ओर से एड्स जागरुकता अभियान के तहत लांधड़ी गांव के टोल प्लाजा पर आईसीटीसी केंद्र की ओर से एक दिवसीय एचआईवी परामर्श एवं जांच कैंप लगाया गया।
हिसार जिले के एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डॉ. सुशील गर्ग ने बताया कि हरियाणा एड्स नियंत्रण समिति, पंचकूला, राष्ट्रीय हाइवे ऑथोरिटी इंडिया के साथ मिलकर हरियाणा के विभिन्न जिलों में स्थापित टोल प्लाजा पर सितम्बर से दिसम्बर 2020 तक एड्स एचआईवी जागरूकता अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत हिसार के सरकारी हस्पताल के आईसीटीसी केन्द्र की ओर से लांधड़ी टोल प्लाजा पर एचआईवी जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में एड्स काउंसलर बलकार पूनिया ने जांच से पूर्व व जांच के बाद काउंसिलिंग की जबकि लैबॉटरी टेक्नीशियन प्रदीप कुमार द्वारा जांच की गई। टोल प्लाजा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों, ट्रक व अन्य वाहनों के चालकों, सहायकों व नजदीक के ढाबों पर कार्य कर रहे लोगों की जांच की गई। इस दौरान 57 लोगों की कॉउंसलिंग की गई जिनमें से 42 लोगों की एचआईवी की जांच हुई। सभी को एचआईवी/एड्स से संबंधित पंपलेट, पुस्तके वितरित की गई। सभी को 1097 एड्स टोल फ्री नंबर के बारे में भी विस्तार से बताया गया। टोल प्लाजा की ओर से अमित नैन, पुनीत, सोमबीर, अर्पित, विकास सहित अन्य भी इस अभियान में शामिल रहे।

Related posts

नोखा जेल से फरार हुआ आदमपुर का बंदी

चौ. मित्रसेन आर्य ने मानवता व कर्मयोग की नींव रखकर समाज को दी नई दिशा : डॉ. चंद्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान, आढ़ती व आम जनता के हित में 8 से पहले तीनों कृषि कानून वापिस ले सरकार : गर्ग