जॉब

SBI में कई पदों पर निकली भर्तियां, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली,
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नौकरियों का बड़ा पिटारा खोल दिया है। SBI कई पदों पर लोगों की भर्तियां कर रहा है। अगर आप भी हैं तैयार तो तुरंत SBI के पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

8 अक्टूबर है आखिरी तारीख
SBI ने अपनी वेबसाइट पर स्पेशल कैडर ऑफिसर के लिए वैकेंसी जारी की है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

SBI में इन पदों पर वैकेंसी पद वैकेंसी
डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी 28
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स) 05
डाटा ट्रेनर 01
डाटा ट्रांसलेटर 01
सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट 01
AGM (एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर) 01
डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर 01
डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) 11
मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) 11
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) 05
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-III) 05
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-II) 05
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल-II) 03
रिस्क स्पेशलिस्ट-क्रेडिट (स्केल-III) 02
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-II) 02
रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल-II) 01
रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल-III) 04

एक बात का ध्यान रखें कि इन पदों पर हायरिंग रेगुलर है जबकि डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई
1. सबसे पहले आप बैंक की इस https://bank.sbi/web/careers वेबसाइट पर क्लिक करें।
2. यहां आप करियर के लिंक पर क्लिक करें।
3. लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर उस एडवर्टिजमेंट पर क्लिक करें जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।
4. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें, फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
5. अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो लॉग-इन पर क्लिक करें।
6. लॉग-इन करने के बाद आप पूरी जानकारी भरकर अपना एप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं।

कितनी होगी फीस
इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। इसके साथ ही जनरल, ईडब्‍लूएस और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 750 रुपए फीस लगेगी। जबकि एससी/एसटी/पीडब्‍लूडी कैंडिडेट के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

Related posts

265 पदों के लिए निकली सरकारी नौकरी

केंद्र सरकार ने निकाली 355 पद के लिए नौकरी

रोजगार में लगातार आ रही है गिरावट, 26 फीसदी गिरावट, नौकरियां हुई गायब