हिसार

प्रणामी स्कूल में शिक्षक अनिल शर्मा को दी विदाई

आदमपुर,
श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स के शिक्षक अनिल शर्मा को सेवाकाल पूरा करने पर विदाई पार्टी दी गई। इस दौरान प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने कहा कि ढ़ाई साल पहले कॉन्ट्रेक्ट पर आए अनिल शर्मा ने अपनी लग्नशीलता से स्कूल का गौरव काफी बार बढ़ाया। उनके परिश्रम के बल पर स्कूल का परिणाम शत्—प्रतिशत रहा। उनके कार्यकाल को सदैव याद रखा जायेगा।

इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि वे स्कूल परिवार के सहयोग के लिए सदा अभारी रहेंगे। यहां पर आकर उन्होंने बहुत—सी बातें सीखी जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जब भी स्कूल को उनकी आवश्यकता होगी वे स्कूल सेवा के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान प्राचार्य और स्कूल स्टाफ ने उनको सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

आप्रेशन नजीब : सेना लगी बच्चे को बचाने में, लोगों ने ईश्वर से की प्रार्थना

अखिल भारतीय सेवा संघ धूमधाम से मनाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : राजेन्द्र सपड़ा

छात्रा को उठाने, जान से मारने व तेजाब से जलाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार