हिसार

निगम आयुक्त ने ढंडूर डंपिंग स्टेशन का किया निरीक्षण

हिसार,
नगर निगम आयुकत अशोक गर्ग ने शुक्रवार को गांव ढंडूर स्थित डंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सईएन एचके शर्मा, जेई प्रवीण न्योली, सीएसआइ देवेंद्र बिश्नोई, एएसआई राहुल आदि मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने डंपिंग स्टेशन के अंदर जाकर उन जगहों के हालातों को जायजा लिया, जहां पर पिछले कुछ दिनों से आग लगी हुई थी। वहीं मौके पर जेसीबी और पोपलेन से मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा था। नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने अधिकारियों को आदेश दिये कि भविष्य में आगजनी जैसी घटना नहीं हो। इसको लेकर व्यापाक प्रबंध किये जाये।
निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि डंपिंग स्टेशन पर आग बुझाने का 95 फीसद कार्य पूरा किया जा चुका है। कुछ फीसद बचा है, जिसको लेकर अधिकारियों की देखरेख में कार्य चल रहा है। मौजूदा समय में पोपलेन और जेसीबी से मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। वहीं डंपिंग स्टेशन में ट्यूबवेल की चारो ओर लाइन बिछाई जा चुकी है, ताकि आगजनी जैसी घटना होने के साथ ही टयूबवेल चलाकर आग पर काबू पाया जा सके।

Related posts

20 हजार लोगों को प्यासा रखकर पानी पर डाला जा रहा है डाका, लोगों ने मौके पर पहुंचकर मोगे से हटाई बाल्टी

एचएयू के फेकल्टी क्लब में धूमधाम से मनाया दिवाली महोत्सव

अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk