हिसार

लुवास में 10 से 12 मार्च को होगा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी व 35वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

हिसार,
लुवास के कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंसेज के पशु शरीर रचना विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी व 35वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, शोधकर्ता व छात्र भाग लेंगे। कुल 228 प्रतिभागियों ने इस सम्मेलन के लिए पंजीकरण करवाया है जिसने 98 अंतरराष्ट्रीय व 130 राष्ट्रीय होंगे।
लुवास विश्वविद्यालय संगोष्ठी का आयोजन चौथी बार करेगा पर अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी की मेजबानी पहली बार करेगा। इस अवसर पर पशु शरीर रचना विभाग के अध्यक्ष व सम्मेलन के सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से व भारत के लगभग सभी राज्यों से प्रतिनिधि ऑफलाइन इसमें हिस्सा लेंगे।
डॉ. पवन कुमार ने आगे बताया कि इस सम्मेलन का विषय पशु रोग व नियंत्रण में पशु शरीर रचना विभाग में आधुनिक विचार, खोज प्रक्रिया की उपयोगिता पर आधारित होगा। सम्मेलन में कुल 16 अधिवेशन होंगे जो और सम्मेलन का पहला सत्र व उद्घाटन डॉ. बलजीत सिंह, उपाध्यक्ष अनुसंधान, सास्काटून कनाडा के डॉ. सी.विजयराघवन मेमोरियल लेक्चरर से होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यह सम्मेलन एक मंच की तरह काम करेगा जहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, शोधकर्ता व छात्र नवीनतम व आधुनिक तकनीकों के अनुसंधान और अनुप्रयोग को प्रस्तुत करेंगे व उन पर विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन के आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी है और इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए विभाग पूर्ण रूप से तैयार है।

Related posts

सरकार पर गरज रही है महिलाएं..लेकिन सरकार के कान बंद

भाजपा सरकार से सरपंच परेशान, मांगे न मानने पर सरपंच देंगे सयुंक्त तौर पर इस्तीफा

आदमपुर गांव में पुस्तकालय खोलने पर ग्रामीणों ने लगाई मोहर,बैठक में तैयार की रूपरेखा