हिसार

एचएयू ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए मांगे आवेदन

31 दिसंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए आवेदन मांगे हैं। स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि अवार्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। विश्वविद्यालय की ओर से दिए जाने वाले इस अवार्ड में एक लाख रूपये की नकद राशि के साथ सम्मान पट्टिका भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में संस्थान के मुखिया, फैक्लटी मेम्बर या अधिकारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मान देना है। इस अवार्ड के लिए आवेदनकर्ता ने विश्वविद्यालय में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हों और उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा मृतक जिन्होंने विश्वविद्यालय में विशिष्ट सेवाएं प्रदान की हों, उसके आश्रित भी इस अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता का प्रार्थना पत्र किसी पूर्व कुलपति, पूर्व अधिष्ठाता या फिर इस अवार्ड से सम्मानित किसी सदस्य द्वारा सिफारिश किया होना चाहिए। डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए चयनित उम्मीदवार के आने-जाने का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा अवार्ड के लिए आवेदन करने संबंधी आवेदन फार्म व अन्य हिदायतें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदनकर्ता निर्धारित प्रोफोर्मा में संक्षिप्त बॉयो-डाटा सहित अपने आवेदन को सीधे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अधिष्ठाता कार्यालय में जमा करवा सकता है।

Related posts

सबके मन को भाती कुर्सी, कार्यक्रमों की शान बढ़ाती कुर्सी

ईडी, सीबीआई व न्याय तंत्र पर हंस रहा है आमजन—कुमारी शैलजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला ड्रग कंट्रोलर ने किया औचक निरीक्षण, दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर दी चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk