जनसंपर्क व विज्ञापन प्रबंधन विद्यार्थियों की डिग्री जन संचार में बदलने का मामला
हिसार,
यहां के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से विज्ञापन प्रबंधन एवं जनसंपर्क की डिग्री करने वाले 562 विद्यार्थियों की समस्याओं का पिछले 8 सालों से कोई समाधान नहीं होने पर उन्होंने अब जीजेयू प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए धरने की चेतावनी दी है। डॉ. कलाम युवा छात्र संघ के अध्यक्ष नरषोतम मेजर, महासचिव ओम विष्णु बेनीवाल, सचिव नरेश कुमार आदि ने बताया कि लगातार विद्यार्थी द्वारा लगातार मांग उठाये जाने पर पिछले वर्ष जीजेयू प्रशासन ने ब्रिज कोर्स करवा कर विद्यार्थियों को जनसंपर्क एवं विज्ञापन प्रबंधन की डिग्री को जनसंचार में बदलने का भरोसा दिलाया था क्योंकि जीजेयू से की हुई जनसंपर्क और विज्ञापन प्रबंधन की डिग्री जीजेयू के अलावा कहीं भी मान्य नहीं थी परंतु ब्रिज कोर्स करवाने और 300 रुपये फीस लेने के बावजूद भी सिर्फ एक एकविलेन्ट का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जो विद्यार्थियों को किसी भी सूरत में मान्य नहीं है। इसे सरकार सरकार के विभागों और अन्य क्षेत्रों में भी मान्यता नहीं है। तंग आकर विद्यार्थियों ने धरने का फैसला लिया है जिसके लिए उन्होंने विभिन्न जन संगठनों से भी बातचीत की है और वे भी उनके धरने का समर्थन करेंगे। इस अवसर पर मौजूद सभी विद्यार्थियों ने कुलपति से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।