हिसार

मेडिकल फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेना जरूरी : अग्रवाल

हिसार,
स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग हरियाणा व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम की फीस में की गई भारी वृद्धि व बांड व्यवस्था पर लिए गए निर्णय को चिकित्सा शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।
सजग के प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस को लेकर जारी किये गये नये अध्यादेश के अनुसार हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 6 से 7 लाख में होने वाला एमबीबीएस कोर्स अब 44 लाख रुपए से ऊपर में होगा। इतनी बड़ी फीस के चलते प्रदेश में हर वर्ष सैकड़ों गरीब व मध्यमवर्गीय काबिल बच्चे अच्छा रैंक लाने के बावजूद अपने ही प्रदेश को छोड़ अन्य राज्यों में एडमिशन लेने के लिए मजबूर होंगे या डाक्टर बनने से वंचित रह जायेंगे, जिसका प्रदेश व प्रदेश की जनता को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षा को व्यापार की दृष्टि से न देखकर नागरिकों को चिकित्सा शिक्षा सहित सभी प्रकार की शिक्षा की जवाबदेही सरकार की होती है को मध्यनजर रखते हुए और राज्य के सैंकड़ों मेडिकल विद्यार्थियों व जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए इस अध्यादेश पर पुनर्विचार करके वापस लिया जाए।

Related posts

पर्यावरण के सच्चे संरक्षक थे गुरु जाम्भोजी महाराज- दुष्यन्त चौटाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार के सिद्धार्थ गोदारा का राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रहा प्रतिभा निखारने का मौका : कुलपति