हिसार

गौपुत्र सुशील ढ़ांडा को जिला प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी

हिसार,
गौसेवार्थ मिशन एक रुपया-एक रोटी के क्रांतिकारिक वैचारिक संगठन गौपुत्र सेना हिसार ने गांव न्योली कलांं में सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को संगठन से जोड़ा। जिला संगठन मंत्री दीपक योगी दुर्जनपुरिया ने बताया कि गौसेवा कार्य में सच्ची लगन व निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे युवाओं ने संगठन में सदस्यता ग्रहण की तथा भविष्य में गौसेवा करने का संकल्प लिया।
उन्होंने बताया कि सुशील कुमार को जिला प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि वर्तमान समय में गौ की महिमा जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक गौपालन हो।
इस दौरान बनारसी दास, अनूप शर्मा, कुलदीप सिंह व योग शिक्षक सुशील कुमार, मुकेश पंडित, प्रदीप रिवाड़, गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी, गोलू चिकनवास व संजय ठसका सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Related posts

कुलसचिव ने लिया छात्रावास के विस्तारीकरण कार्य का जायजा

प्रतिदिन के आवश्यक कार्यों के लिए प्रशासकीय कार्यालय खोल सकेंगे निजी स्कूल : डीसी

एचएयू में अफगानिस्तानी छात्रों ने कहा वे यहां सुरक्षित, लेकिन परिवार की चिंता सता रही