हिसार

गुजविप्रौवि हिसार के एक विद्यार्थी को इंफोसिस कंपनी में मिला प्लेसमेंट

हिसार,
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के बीटेक सीएसई फाइनल ईयर के विद्यार्थी जयदीप शर्मा को इन्फोसिस द्वारा आयोजित हैकविदइन्फी-2020 के माध्यम से इन्फोसिस में चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थी को बधाई दी है।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि इंफोसिस ने हाल ही में हैकविदइन्फी—2020 प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का समापन्न किया है। हैकविदइन्फी स्पर्धा 2021 में पासआऊट होने वाले सभी बीई, बीटेक, एमई, एमटेक इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए एक देशव्यापी खुला हैकथॉन था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को एक समृद्ध शिक्षण अनुभव प्रदान करना है और उनमें रचनात्मक सोच के माध्यम से समस्या हल करने का जुनून पैदा करना है। प्रतियोगिता के इस तीसरे संस्करण को देश भर में 167,000 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। प्रतियोगिता के सभी तीन राउंड ऑनलाइन आयोजित किए गए थे। पहले दो राउंड एकल-प्रतिभागी ऑनलाइन चुनौतियां थीं, जिसमें विद्यार्थियों को तीन घंटों के भीतर जटिलताओं के स्तर के साथ तीन समस्याओं का हल करना पड़ता था। प्रतियोगिता के दूसरे चरण को पार करने के पुरस्कारस्वरूप विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को इन्फोसिस द्वारा प्रि-प्लेसमेंट साक्षात्कार का अवसर दिया गया, जिसमें बीटेक सीएसई फाइनल ईयर के विद्यार्थी जयदीप शर्मा का इन्फोसिस कम्पनी में चयन हो गया है।
प्लेसमेंट निदेशक ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डा. जयभगवान व डा. केके रंगा का विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व उन्हें प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी जयदीप शर्मा को कंपनी मेें सिस्टम इंजीनियर-स्पेशलिस्ट के पद पर 5 लाख रूपये वार्षिक का पैकेज दिया गया है।

Related posts

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसाब मांग रहे है सेक्टरवासी, देने में कतरा रहा है ​हुडा विभाग—सोमवार को कार्यालय में सेक्टवासी आखिरी बार मांगेगे हिसाब

सामान खरीदने के बहाने घरों से बाहर ना निकलें युवा : गर्ग