हिसार

गैर कानूनी ढंग और गलत इरादों के साथ इक्ट्ठा होने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बलों के साथ बैठक कर प्रबंधों की समीक्षा की

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किसान संगठनों तथा कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि वे नियमों व कानूनों की पालना सुनिश्चित करें तथा कानून को कोई भी व्यक्ति अपने हाथ में ना लें। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि आंदोलनों के समय शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में किसान व कर्मचारी संगठनों की यह जिम्मेवारी बनती है कि उनकी कोई भी गतिविधि व्यवस्था को न बिगाड़े और न ही आमजन को परेशान करे। उपायुक्त ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि 26 नवंबर को बेवजह आवागमन न करें।
उपायुक्त ने आज स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा के साथ सुरक्षा बलों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस बलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना है। किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने, यातायात व सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के कामकाज को सुचारू रखना हम सब की जिम्मेवारी है। शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण तैयारी के साथ कानून व शांति व्यवस्था को कायम रखना है। आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध रखें।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी स्थिति पर नियंत्रण रखते हुए व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तत्पर रहें ताकि आम जन-मानस को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ तालमेल रखते हुए लगातार संपर्क में रहें। जिला के विभिन्न स्थानों के लिए तय किए गए नाकों पर सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। रोजमर्रा की वस्तुएं सप्लाई करने वाले वाहनों व एंबुलेंस आदि का रास्ता किसी भी प्रकार से अवरूद्घ ने होने पाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी को भी शांति व्यवस्था बिगाडऩे का कोई अवसर न दिया जाए।
इस अवसर पर सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि गैर कानूनी ढंग से और गलत इरादों के साथ इक्ट्ठा होने वालों से कैसे निपटा जाए। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने स्थानीय पुलिस लाईन में वज्र तथा वरूण वाहनों के साथ-साथ अन्य प्रबंधों की भी समीक्षा की। इस दौरान एएसपी उपासना, एसडीएम अश्चीर नैन, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

14 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से अनेक रोजगार के अवसर : उदय सभ्रवाल

हिसार : बैंक अधिकारी, डाक्टर, नर्स सहित 55 मिले कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk