हिसार,
जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में राजीव नगर क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा डंपिंग स्टेशन बनाए जाने के विरोध में दिया जा रहा धरना जारी है। राजेश हिन्दुस्तानी ने राजीव नगर क्षेत्र से डंपिंग स्टेशन हटाने सहित क्षेत्र की अन्य मांगों राजीव नगर से सातरोड़ तक सडक़ बनाने, महावीर कालोनी जलघर की दीवारों को ऊंचा कंकरीट का मजबूत बनाने, राजीव नगर क्षेत्र में पार्क व सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज, हिसार जिला उपायुक्त, नगर निगम कमिश्नर व मेयर को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र के माध्यम से राजीव नगर क्षेत्र से डंपिंग स्टेशन हटाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्षों से वे यहां के लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए धरना दे रहे हैं लेकिन प्रशासन उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय यहां डंपिंग स्टेशन शुरू करके क्षेत्रवासियों की परेशानियों को और बढ़ा रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि वे इन सभी मांगों को पहले भी सभी के पास भेज चुके हैं अब फिर से पत्र के माध्यम से ये मांगें पुन: उठा रहे हैं। सरकार व प्रशासन उनकी मांगों को तुरंत पूरा करे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने लंबे संघर्ष व प्रयासों से महावीर कालोनी जलघर तक पानी पहुंचाने वाली नहर को कवर करवाया जिसमें पेयजल में गंदगी मिलती थी। वहीं उन्होंने राजीव नगर क्षेत्र से कूड़ा भी हटवाया था लेकिन प्रशासन फिर से यहां पर कूड़ाघर बनाना चाहता है जिसे वे नहीं बनने देंगे। क्षेत्रवासी पूरी तरह से इसमें उनके साथ है। धरने पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोग अपना समर्थन देने पहुंचे।