हिसार

तेरापंथ भवन में चातुर्मास समापन पर मंगल भावना समारोह आयोजित

हिसार,
महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनिश्री विजय कुमार एवं मुनिश्री रमणीय कुमार के चातुर्मास समापन पर मंगल भावना समारोह का आयोजन अहिंसा सभागार तेरापंथ भवन कटला रामलीला हिसार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बालक नमन जैन के मंगलाचरण से हुआ। संयोजक मास्टर नंदकुमार जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुनिश्री के प्रति अपनी मंगल भावनाएं व्यक्त कीं। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद हिसार के अध्यक्ष अभिषेक सुराणा, सुरेश जैन बैंक वाले, उपासक राजकुमार जैन, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष रविकांता जैन, मंत्री योगिता जैन, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष संजय जैन एवं तेरापंथ सभा के मंत्री गौरव जैन ने मुनिश्री के प्रति मंगल भावना प्रकट की तथा कहा कि मुनिश्री ने चतुर्मास काल में अपने उपदेशों एवं प्रवचनों द्वारा यथासंभव समाज में जागृति लाने के लिए पूरा श्रम किया। इस अवसर पर अटल बिहारी जैन ने हैदराबाद से लौटकर वहां के समाचारों की जानकारी दी और आचार्य प्रवर के कार्यक्रमों एवं अपनी उपासना का विवरण सुनाया। मुनिश्री रमणीय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
शासनश्री मुनिश्री विजय कुमार ने कहा कि आज मंगल भावना के आदान-प्रदान का दिन है। आप सबने मेरे प्रति मंगल भावना प्रकट की तो मैं भी आप सबके प्रति मंगल भावना व्यक्त करता हूं। कोरोना काल में संतों का स्वास्थ्य ठीक रहा और चातुर्मास सानंद संपन्न हुआ। चातुर्मास काल में यहां अपने वाले सभी श्रावकों ने कोरोना के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा और कोरोना संक्रमण के प्रति पूरी सावधानी बरती। तेरापंथ समाज के लोग वैसे भी संयमित जीवन जीते हैं और सरकार के निर्देशों का अक्षरश पालन करने का प्रयास करते हैं।
इस अवसर पर पूरे चातुर्मास में नियमित दर्शनार्थ आने वाले विशिष्ट श्रावक निर्मल जैन, अनिल जैन, अटल जैन, सुरेश जैन बैंक वाले, यशवंत जैन, बलदेव जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य भाई-बहनें भी उपस्थित थे।

Related posts

मधुमक्खियों के काटने से युवक की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम बोले— हुड्डा अवश्य जायेंगे जेल, प्रदेश में अब हर घर में मिलेगी 1 सरकारी नौकरी

मंडल आयुक्त ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk