एसपी को शिकायत देकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार,
हिसार,
निकटवर्ती गांव नंगथला निवासी विवाहिता मोहिनी पत्नी सुभाष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। एसपी को दी शिकायत में विवाहिता मोहिनी ने गांव नंगथला निवासी अपने जेठ चन्द्रभान, जेठानी शकुंतला, उनके दो बेटों कार्तिक, पुनीत व दो ननदों सिलोचना व बाला के खिलाफ गांव में उसका मकान तोडक़र उसके गहने, नकदी व उसके शैक्षणिक सर्टिफिकेट चुराने का आरोप लगाया है।
पीडि़ता मोहिनी ने बताया कि वह गत 27 नवंबर को अपनी ससुराल नंगथला से अपने मामा के लडक़े की शादी में गई थी। जब एक दिन बाद 28 नवंबर को शादी से लौटी तो उसका मकान टूटा हुआ मिला और उसकी छत भी टूटी हुई मिली और सारा सामान घर से बाहर पड़ा हुआ था। इसके साथ ही जब उसने अपना सामान चैक किया तो उसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र जिसमें 10वीं, 12वीं व बीए की डिग्री, 10 तोले सोने के आभूषण जिसमें चेन, गले का हार, दो अंगूठी, कान के बाले व मंगलसूत्र आदि थे तथा लगभग 300 ग्राम चांदी के आभूषण थे सब गायब मिले। मोहिनी ने इस पूरे प्रकरण के लिए अपने जेठ चंद्रभान, उसकी पत्नी शकुंतला, दोनों पुत्र पुनीत व कार्तिक तथा ननद सुलोचना व बाला को जिम्मेवार ठहराते हुए आरोप लगाया कि जमीन हड़पने के लिए उन्होंने ही उसके घर में तोड़-फोड़ करके चोरी की है। उक्त आरोपियों ने उसका घर तोडक़र उसे बेघर कर दिया है।
मोहिनी ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त आरोपियों ने गत 11 नवंबर को उसके साथ मारपीट की थी तथा जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1091 पर की थी। उसके बाद वह अपने भाई के साथ थाना अग्रोहा में शिकायत के लिए गई थी लेकिन आरोपी हाजिर नहीं हुए। उसके बाद से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार उसे धमकियां दे रहे हैं। मोहिनी ने आरोप लगाया कि उसका जेठ चंद्रभान व उसके परिजन जमीन हड़पने के लिए उसे घर से बेघर करना चाहते हैं। मोहिनी ने बताया कि उसका पति सुभाष भी उसके जेठ के बहकावे में आकर जब से मैं घर पर आई हूं तबसे ही गायब है।
मोहिनी ने एसपी से गुहार लगाई कि उसके जेठ चंद्रभान व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके उसके घर को ठीक करवाकर उसका सारा सामान घर में रखवाया जाए तथा उसके आभूषणों का बरामदगी करवाकर उसे लौटाया जाए। इसके साथ ही मोहिनी ने शिकायत की एक-एक प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय, सीएम विंडो, गृहमंत्री, हरियाणा, महिला आयोग दिल्ली व हरियाणा व आईजी हिसार को भी दी है।