हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी उकलाना बरवाला के नौजवान किसानों का बाइक जत्था मंगलवार को दिल्ली किसान धरने के लिए रवाना हुआ। राजली गांव से इस बाइक जत्थे का नेतृत्व मनोज चाहर राजली व संजय बूरा बधावड़ ने किया। यह बाइक जत्था क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होता हुआ टिकरी बार्डर दिल्ली पहुंचेगा।
जत्थे को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील बरवाला के युवा किसान नेता संजय बूरा बधावड़ ने कहा कि पिछले दो—तीन दिनों से उकलाना क्षेत्र से दर्जनों ट्रेक्टर ट्रॉली दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बरवाला क्षेत्र के युवा किसान सैंकड़ों की संख्या में बाइक जत्था लेकर गांव-गांव से होते हुए दिल्ली रवाना हुए हैं। इस बाइक जत्थे का जगह-जगह गांव वालों ने स्वागत किया। इस दौरान जत्थे में शामिल युवा किसानों ने ग्रामीणों को पंपलेट बांटते हुए किसान आंदोलन का समर्थन करने का आह्वान किया ताकि तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को विवश किया जा सके।
इस मौके पर युवा किसान बाइक जत्थे में मनोज चाहर राजली, संजय बूरा बधावड़, सोनू बूरा बधावड़, रविन्द्र बूरा बधावड़, राजेश सरसौद, ऋषिकेश राजली, ईश्वर प्रधान, अशोक राजली, पुनीत बूरा बधावड़, अजय बूरा, राजेश सिवाच, सरदानन्द राजली, रोहतास राजली, बलराज बौद्ध सहित अन्य युवा किसान शामिल हुए।