हिसार

आदमपुर के 25 गांवों में आज बिजली बाधित रहेगी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर 132 केवी सब स्टेशन के तहत आने वाले 33 केवी बिजली घर सीसवाल, भिवानी रोहिल्ला, चूली बागड़ियान व मोडाखेड़ा से निकलने वाले करीब 25 गांवों में बुधवार को 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए निगम के एसडीओ मुकेश रोहिल्ला व जेइ हंसराज कालीराणा ने बताया कि गांव सदलपुर में बन रहे 33 केवी पावर हाऊस में निर्माण कार्य के चलते गांव सीसवाल, जाखोद खेड़ा, लाडवी, काबरेल, बगला, सलेमगढ़, मिंगनी खेड़ा, चूली बागडिय़ान, चूली खुर्द, चूली कलां, दड़ौली, मोडाखेड़ा, मोहब्बतपुर, ढाणी मोहब्बतपुर, घुड़साल, तेलनवाली, चौधरीवाली, भिवानी रोहिल्ला आदि गांवों में 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Related posts

एनएसएस यूनिट के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा का लिया संकल्प

सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बालकृष्ण भारती की पुस्तक एवं प्रतिमा का अनावरण

हिसार हवाई अड्डे के लिए नगर निगम को 23 एकड़ जमीन बेचने को स्वीकृति