हिसार

बालसमंद तहसील के गांवों से सब्जी व दूध की सप्लाई तक बंद रही

हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील बालसमंद के तत्वाधान में किसान संगठनों के आह्वान पर आज बालसमंद तहसील में तहसील प्रधान कृष्ण गावड़ की अध्यक्षता में ऐतिहासिक बंद रखा गया। आसपास के ग्रामीणों में बंद में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कृष्ण गावड़ ने बताया कि तहसील के किसी भी गांव से आज कहीं भी दूध, सब्जी व अन्य किसी तरह की खाद्य सामग्री गांव से बाहर नहीं भेजी गई। हिसार-भादरा राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्णत: बंद रखा गया। यही बंद केंद्र व प्रदेश सरकार के पतन का कारण बनेगा। बंद को सफल बनाने में तहसील कमेटी किसान सभा के कैशियर बंसीधर, रघुबीर गावड़, सचिव बलराज बिजला, वित्त सचिव रामस्वरुप सरसाना, उपप्रधान जयलाल गोरछी, अनिल गोरछी, जगदीश सरपंच, पवन लोरा, सुरेन्द्र नम्बरदार, जयबीर लोरा, उमेद लोरा, विरेन्द्र बुड़ाक, धर्मेन्द्र बिजला, प्रधान संदीप धीरणवास आदि किसान शामिल रहे।

Related posts

पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाने से वंचित किसानों को मिलेगा एक और अवसर

गुजविप्रौवि के आठ विद्यार्थियों का रुद्रपुर स्थित हुतामाकी पीपीएल में इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब खुलने लगे सौगातों के पिटारे, लूट सके तो लूट

Jeewan Aadhar Editor Desk