हिसार,
जिला बाल कल्याण परिषद की प्रधान एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित बाल महोत्सव-2020 की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर विजेता रहे बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में कामयाबी प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते राज्यस्तरीय बाल महोत्सव 2020 का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया था। परिषद द्वारा विभिन्न 23 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इसमें जिले 33 हजार 379 बच्चों ने भाग लिया और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि इसमें लगभग 245 बच्चें जिला स्तर पर विजेता रहे। जिला स्तर पर विजेता बच्चों की राशि उनके बैंक खातों में सीधी भेजी जाएगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि परिणाम संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://childwelfareharyana.com/balmahotsav पर विजिट कर सकते हैं या किसी भी कार्य दिवस में बाल भवन के कार्यालय में आकर पता कर सकते है। उन्होंने बताया कि सभी विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर इनके द्वारा भेजी गई वीडियो क्लिप व फोटो ही राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में शामिल की जाएंगी। इनके आधार पर ही राज्य स्तर पर परिणाम निकाले जाएंगे। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ़़ द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।