आदमपुर:
आदमपुर के निकटवर्ती गांव बड़ोपल में पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद दो हमलावर पैदल ही खेतों की ओर भाग गए। इधर फतेहाबाद सीआईए पुलिस हमलावरों का पीछा कर रही थी।
मामले की सूचना मिलने पर आदमपुर व अग्रोहा पुलिस ने भी क्षेत्र के गांवों में नाकाबंदी कर दी। वारदात से भागे दोनों हमलावर पैदल ही खेतों से होते हुए अग्रोहा थाना के गांव ढाणी खासा महाजन पहुंचे। बताया कि जाता है कि ग्रामीणों को खेतों में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचना देनी चाही तो दोनों हमलावरों ने ग्रामीणों पर भी फायरिंग की। किसी तरह ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई।
एक हमलावर ढाणी खासा महाजन से पैदल ही आदमपुर थाने के गांव सारंगपुर आ गया जबकि दूसरा हमलावर पुलिस की नजरों से बच निकला। पुलिस से चोरों तरफ से घिरा देख गांव साबरवास निवासी मनोज ने खुद पर गोली चला दी। गोली मनोज के कंधे के पास लगी। जिसके बाद फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने हमलावर घायल मनोज को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हिसार पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन, बरवाला से डीएसपी गौरव शर्मा सहित अन्य डीएसपी व पुलिस की टीमें भी पहुंच गई। देर रात तक हिसार, फतेहाबाद, आदमपुर व अग्रोहा से काफी संख्या में पुलिस की टीमें दूसरे हमलावर की तलाश में जुटी हुई थी।